दामाद ने ससुर को मारी गोली, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
पारिवारिक विवाद है कारण
राजमहल/ तीनपहाड़. राजमहल के तीनपहाड़ मुख्य पथ पर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के मुरली खैरबन्नी मोड़ के पास रविवार सुबह लगभग 7 बजे एक पारिवारिक विवाद के दौरान दामाद ने ससुर को गोली मार दी, जिससे ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, गोली पीठ में फंसी हुई है, लेकिन इसका सही हालात हायर सेंटर में जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के लोगाई गांव के 55 वर्षीय सुबोल कर्मकार और उसके दामाद गंगा दास के बीच पारिवारिक विवाद हो गया था, जिसके कारण दामाद ने ससुर पर गोली चला दी. इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी और तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ तैनात थे. घटनास्थल पर पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. गोली चलाने वाला दामाद अब पुलिस हिरासत में है. कहते हैं एसडीपीओ गोली चलने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले अभियुक्त को देसी कट्टा के साथ हिरासत में ले लिया है. वहीं घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. पुलिस सभी बिंदु की जांच कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. विमलेश कुमार त्रिपाठी, एसडीपीओ, राजमहल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
