स्टेशन रोड पर रोज लग रहा जाम, लोगों की छूट रही ट्रेन

खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा

By ABDHESH SINGH | March 12, 2025 8:34 PM

साहिबगंज. जैसे ही साहिबगंज स्टेशन पर ट्रेन रुकती है, चाहे वह पश्चिम की ओर से आए या पूर्व की ओर से, यात्रियों को बाहर निकलते ही जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक स्टेशन रोड पर भारी जाम लगा रहता है, जिससे कुछ मिनटों का सफर घंटों में बदल जाता है. इस समस्या की जड़ यह है कि स्टेशन रोड एक नेशनल हाइवे पर स्थित है, लेकिन यह सड़क काफी संकरी है. ऊपर से स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की भीड़ इसे और अधिक जटिल बना देती है. ऐसे में जाम लगना स्वाभाविक हो जाता है, लेकिन इसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ता है. कई लोग अपनी ट्रेन तक नहीं पहुंच पाते, तो कई मरीजों को अस्पताल जाने में भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन उनकी संख्या इतनी कम है कि वे जाम को काबू में करने में सक्षम नहीं हो पाते. स्थिति तब और खराब हो जाती है जब ई-रिक्शा चालक अनियंत्रित ढंग से सड़क पर कहीं भी अपने वाहन खड़ा कर देते हैं. जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ना स्वाभाविक है. लेकिन स्टेशन परिसर के बाहर निकलते ही अनियंत्रित ई-रिक्शा की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. अगर जिला प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले और ई-रिक्शा स्टैंड को सुव्यवस्थित करे, तो निश्चित रूप से इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है