जीआरपी टीम ने स्टेशन परिसर में चालाय जांच अभियान,

नशेड़ियों को भगाया

By ABDHESH SINGH | May 14, 2025 8:24 PM

साहिबगंज. रेलवे स्टेशन परिसर के सुनसान क्षेत्र में आए दिन चाहे शराब की नशा हो या फिर ब्राउन शुगर पीने वाले नशेड़ी सुरक्षित जॉन समझकर नशा करते हैं. जीआरपी की एक टीम नशेड़ियों को पकड़ने के उद्देश्य से जांच अभियान चला रही है. यह जांच टीम वैसे नशेड़ियों, शराबियों, ब्राउन शुगर पीने वाले युवकों को पकड़ने का प्रयास कर रही है, जो आए दिन रेलवे क्षेत्र में आकर नशा करते हैं. मालूम हो कि रेलवे के सुनसान क्षेत्र में नशेड़ियों द्वारा ब्राउन शुगर और शराब पीने को लेकर प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी. इसके बाद से ही जीआरपी की टीम और आरपीएफ की टीम लगातार रेलवे स्टेशन स्टेशन परिसर के सुनसान क्षेत्र में पुलिस की गश्ती तेज कर दी गई है. इस दौरान नशेड़ियों ने जीआरपी जवानों को देखकर भाग खड़ा हुआ. पुलिस अधिकारी मुस्ताक अहमद ने बताया कि नशेड़ियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. पकड़े जाने पर त्वरित गति से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरपीएफ निरीक्षक गुलाम सरवर ने बताया कि रेलवे क्षेत्र में यदि कोई भी नशा करता है या अवैध कारोबार करता है पकड़े जाने पर बक्सा नहीं जाएगा. इसके लिए आरपीएफ की टीम लगातार जांच अभियान चला रखी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है