अफवाहों से बचें, पुलिस को दें सूचना: इंस्पेक्टर

राजमहल थाना परिसर में इंस्पेक्टर राजीव रंजन की अध्यक्षता में विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई.

By ABDHESH SINGH | September 16, 2025 9:13 PM

तीनपहाड़. राजमहल थाना परिसर में इंस्पेक्टर राजीव रंजन की अध्यक्षता में विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई. इंस्पेक्टर ने रूट चार्ट, पूजा स्थलों, कलश यात्रा, मेला और विसर्जन की जानकारी ली. तीनपहाड़ में जाम से बचने के लिए नो एंट्री और बेरियर लगाने की मांग पर सहमति हुई. इंस्पेक्टर ने शांतिपूर्ण आयोजन की अपील की और हुड़दंगियों पर नजर रखने व अफवाहों से बचने की बात कही. किसी भी जानकारी पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया. मौके थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे रामजन्म सिंह,नाजिम लड्डू, मुर्शिद राजा, जगमोहन सिंह, सिद्धार्थ यादव उर्फ बल्ला, हासिम अंसारी, अनीस अंसारी, रंजीत दास, पिंटू यादव, आकाश साहा, सुजीत राय, सुनील साह, राजू भगत, चंदन श्रीवास्तव ,आफताब आलम,राज किशोर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है