मनरेगा को कमजोर करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी, महात्मा गांधी का नाम पुनः जोड़ने की मांग
By ABDHESH SINGH |
December 21, 2025 10:50 PM
साहिबगंज
...
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर किए जाने, इसके नाम से महात्मा गांधी का नाम हटाने तथा ग्रामीण गरीबों के रोजगार के संवैधानिक अधिकार पर कथित हमले के विरोध में रविवार को जिला कांग्रेस कमिटी, साहिबगंज की ओर से जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को बंद करने की मंशा से उसे लगातार कमजोर कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विशेष रूप से कांग्रेस शासनकाल में शुरू की गयी जनहितैषी योजनाओं को निशाना बना रही है. उन्होंने बताया कि मनरेगा की शुरुआत वर्ष 2005 में कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुई थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करना तथा ग्रामीण जनता को नकद आय प्रदान करना था. बरकतुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने न केवल योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया है, बल्कि इसके क्रियान्वयन को भी कमजोर कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार धीरे-धीरे इस कानून को समाप्त करने की दिशा में बढ़ रही है, जिससे ग्रामीणों के रोजगार के अधिकार पर सीधा प्रहार हो रहा है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार इस जनविरोधी नीति को वापस नहीं लेती और मनरेगा का नाम पुनः महात्मा गांधी के नाम पर नहीं रखा जाता, तो कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी. जिला से लेकर पंचायत स्तर तक व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे. प्रदर्शन में मो. कलीमुद्दीन, बासुकीनाथ यादव, सरफराज आलम, भोला महतो, हीरालाल साहा, दिलीप गुप्ता, यमुना दास, मो. सलाहउद्दीन, अली कुरैशी, कज्जाफी मुर्शाद, रिज़वान अंसारी, रणजीत टुडू, देवेन्द्र ठाकुर, शबदुल अंसारी, लक्ष्मण मंडल, मोफिज आलम, अनंतलाल भगत, संतोष झा, छोटेलाल रमानी, नेहाल अख्तर, प्रमित तिवारी, गुफरान आलम, मनीष प्रताप, मो. रहीम, सुभाष कुमार, सिफरान अख्तर, सूरज पासवान, अब्दुल कादिर सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है