बोरियो के मदरसा नूरुल होदा में अनियमितता के आरोप,

मिड डे मील जांच में कई खामियां उजागर

By ABDHESH SINGH | December 21, 2025 10:51 PM

साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड मुख्यालय में संचालित मदरसा नूरुल होदा में कार्यरत हाफिज मोहम्मद अब्दुल सुभान पर कतिपय अनियमितताओं के आरोप में विभागीय कार्रवाई की तलवार लटकती नजर आ रही है. बीते 6 दिसंबर को मदरसा में संचालित मिड डे मील की जांच के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आयी थीं. विभिन्न शिकायतों के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने मामले की जांच के आदेश दिये थे. इसके तहत शिक्षा एसडीओ लक्ष्मण यादव ने मदरसा पहुंचकर जांच की. जांच के दौरान मदरसा में मात्र 13 बच्चों की उपस्थिति पायी गयी, जिनमें से कुछ बच्चों की आयु पांच वर्ष से भी कम बतायी गयी. जबकि मदरसा में नामांकित बच्चों की संख्या 234 दर्शायी गयी थी. जांच में यह भी आरोप सामने आया कि मदरसा में बिना सचिव के मिड डे मील का संचालन किया जा रहा था. जांच पदाधिकारी ने स्वयं को प्रधान मौलवी बताने वाले हाफिज से कई बिंदुओं पर लिखित रिपोर्ट एवं दस्तावेज मांगे थे. इनमें मदरसा में बच्चों की वास्तविक संख्या व नियमित उपस्थिति का विवरण, मिड डे मील मद में खर्च की गयी राशि का पूरा ब्यौरा, चावल उठाव से संबंधित जानकारी तथा हाफिज के शैक्षणिक प्रमाण पत्र शामिल थे. इन सभी के लिए पांच दिनों की समय-सीमा तय की गयी थी. निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी हाफिज द्वारा मांगी गयी जानकारी और कागजात उपलब्ध नहीं कराये गये. इसके बाद जांच पदाधिकारी ने पुनः स्मार पत्र भेजकर आवश्यक दस्तावेज शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उधर, नवंबर माह में बिना किसी विभागीय सूचना के मदरसा से कई दिनों तक अनुपस्थित रहने के मामले को भी विभाग ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में हाफिज से स्पष्टीकरण मांगा गया था. गौरतलब है कि मदरसा के प्रधान मौलवी का प्रभार देने से संबंधित तीन-तीन आदेशों की अवहेलना के बाद विभाग ने बीते अक्टूबर माह से हाफिज के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी थी. एक बार फिर बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के मामले में विभाग आगे क्या कार्रवाई करता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने बताया कि हाफिज के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें वहां से हटाकर किसी अन्य मदरसा में शीघ्र प्रतिनियोजित भी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है