होल्डिंगधारकों में डस्टबिन का किया गया वितरण

नगर को स्वच्छ रखने की अपील

By ABDHESH SINGH | May 16, 2025 8:21 PM

बरहरवा. नगर पंचायत को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए होल्डिंगधारकों को घर-घर जाकर डस्टबीन मुहैया कराया जा रहा है. लोग गीला व सूखा कचड़ा अलग-अलग डस्टबीन में जमा करेंगे. टिपर या ट्रैक्टर आने पर उसमें कचड़ा डाल देंगे. विभिन्न वार्डों में करीब 5523 होल्डिंगधारकों को डस्टबिन दिया जा रहा है. नपं के द्वारा अभी 14 वार्डों के करीब 5523 होल्डिंगधारकों के बीच एक-एक डस्टबिन वितरण किया जा रहा है. इनमें वार्ड 1 के 440, वार्ड 2 के 392, वार्ड 3 के 474, वार्ड 4 के 237, वार्ड 5 के 378, वार्ड 6 के 376, वार्ड 7 के 251, वार्ड 8 के 180, वार्ड 9 के 169, वार्ड 10 के 407, वार्ड 11 के 545, वार्ड 12 के 670, वार्ड 13 के 410 तथा वार्ड 14 के 594 होल्डिंगधारक शामिल हैं. नपं प्रशासक दीपक कुमार ने बताया कि लोगों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है