हस्तशिल्प प्रदर्शनी में दिखी संस्कृति की झलक, अद्भुत कलाकारी

हस्तशिल्प प्रदर्शनी में दिखी संस्कृति की झलक, अद्भुत कलाकारी

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 5:33 PM

संवाददाता, साहिबगंज स्थानीय सिद्धू कान्हू स्टेडियम रोड स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, देवघर शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का समापन हुआ. देवघर के हस्तशिल्प प्रशिक्षण अधिकारी रवि जान रोशन और विद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया. प्राचार्य डॉ. सिंह ने हस्तशिल्प को लोक कला और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताते हुए इसे अगली पीढ़ी के लिए सहेजने की आवश्यकता पर बल दिया. तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्रों ने कपड़ा, रुई, ऊन, बांस, मिट्टी और रंगों का उपयोग कर उपयोगी वस्तुएं बनाना सीखा. डॉ. राज कपूर ने कहा कि हस्तशिल्प हमारी समृद्धि और सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इससे छात्रों में झारखंड की समृद्ध शिल्प विरासत के प्रति रुझान बढ़ा है. हस्तशिल्प प्रशिक्षण अधिकारी रवि जान रोशन ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को हैंड एंब्रॉयडरी, जादूपटिया पेंटिंग, सॉफ्ट टॉयज/बेबी डॉल्स क्राफ्ट और केन & बम्बू क्राफ्ट जैसे झारखंड के चार हस्तशिल्पों के बारे में अनुभवी शिल्पकारों द्वारा प्रशिक्षित किया गया ताकि वे भारत की समृद्ध हस्तशिल्प विरासत के प्रति जागरूक हों. वस्त्र मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षित कलाकार राधिका देवी, ज्योति कुमारी, सुनीता देवी और झरना दास ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर वस्त्र मंत्रालय देवघर शाखा के प्रशिक्षण पदाधिकारी रवि रौशन, एमटीएस गौरव कुमार, विद्यालय के कला शिक्षक राजु गोंड, संजीव कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, आर के राम, श्वेता, मनसा उपाध्याय, और बच्चों में आयुष, हर्ष, पियुष, अंकित, विवेक, शुभम, अर्जुन, माधुरी, रिया, पोमा, खुशी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है