Ranchi News : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार

हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

By SHRAWAN KUMAR | March 21, 2025 12:26 AM

रांची. हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार गुलाम अशरफ (19 वर्ष) नामक युवक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह बच्चा कब्रिस्तान के समीप का रहने वाला है. उसके खिलाफ बुधवार को केस दर्ज हुआ था. जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात आठ बजे की है. आरोपी नाबालिग को अकेला देखकर उसे जबरन अपने साथ एक छत पर बने कमरे में ले गया. यहां आरोपी ने नाबालिग के साथ गलत किया. घटना का विरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. घटना के बाद नाबालिग डर गयी थी. इस वजह से आरोपी घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकला. घटना की जानकारी बुधवार को जब हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस को मिली, तब पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू की. इसके बाद आरोपी युवक को बुधवार की रात पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है