Ranchi News: छोटा तालाब में डूबा युवक, खोजबीन के लिए NDRF टीम बुलाने की मांग, लोगों ने किया सड़क जाम

Ranchi News: छोटा तालाब में आज बुधवार की सुबह एक युवक के डूब गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का कोई सुराग नहीं मिला, तो स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग की. लोगों ने अपनी मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है.

By Dipali Kumari | August 20, 2025 10:52 AM

Ranchi News: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा तालाब में आज बुधवार की सुबह एक युवक डूब गया. मामले की जानकारी पाकर स्थानीय लोगों ने तालाब में युवक की तलाश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चला. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी है.

एनडीआरएफ टीम बुलाने की मांग

काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिलने पर स्थानीय लोग युवक को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर गये हैं, जिससे जाम की स्थिति बन गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है. पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन स्थानीय लोग एनडीआरएफ की टीम बुलाने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. लोगों का कहना है कि जब तक एनडीआरएफ की टीम नहीं आयेगी, वे सड़क से नहीं हटेंगे.

इसे भी पढ़ें

VIRAL VIDEO: देवघर में युवक ने बनाया मसाज लेती महिला का वीडियो, जमकर हुआ बवाल

खबर का असर: प्रभात खबर में छपी बस स्टैंडों की बदहाली की खबर, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, आज सुनवाई

Festival Special Train: कई राज्यों से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरी लिस्ट