13, 14, 15, 16, 17 और 18 सितंबर तक झारखंड में गरज-चमक के साथ वर्षा- वज्रपात की आशंका, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Yollow Alert Jharkhand Weather Forecast:

By Mithilesh Jha | September 13, 2025 4:11 PM

Yollow Alert Jharkhand: झारखंड के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी है. एक या दो दिन के लिए पूरे 6 दिन के लिए. जी हां. 13 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि 18 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक राज्य में कहीं-कहीं गरज और आंधी-तूफान के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है.

15 सितंबर को 14 जिलों में वर्षा-वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 15 सितंबर के लिए अलग से येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें उन जिलों को चिह्नित किया है, जहां वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. इन जिलों में सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है.

16 अगस्त को कई जिलों में 110 मिमी तक हो सकती है वर्षा

मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि 16 अगस्त 2025 को हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों में 7 से 11 सेंटीमीटर यानी 70 से 110 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Yollow Alert: 17 अगस्त को भी नहीं रुकेगा बारिश का दौर

अगर 17 सितंबर के मौसम की बात करें, तो इस दिन चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर तेज आंधी भी चल सकती है. मौसम केंद्र ने कहा है कि आंधी की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. यह चेतावनी 18 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए मान्य रहेगी.

कोडरमा के चंदवारा में एक दिन में हुई 71. 5 मिलीमीटर वर्षा.

झारखंड में सबसे ज्यादा चंदवारा में बरसा मानसून

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो चंदवारा, तिलैया, तिलैया डीवीसी, कोडरमा डीवीसी, पथरगामा, महारो, सिलाईचक, बालूमाथ, बरही डीवीसी, गुमला बिशुनपुर, देवघर, पांकी, रांची, गोला और पालगंज में 11 मिलीमीटर से 71.5 मिलीमीटर के बीच वर्षा हुई. इस दौरान पूरे झारखंड में 4.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा से 38 फीसदी कम है. एक दिन में यहां 7.2 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी.

24 घंटे के दौरान झारखंड में कहां-कहां हुई वर्षा

जगह का नामवर्षापात
चंदवारा71.5 मिलीमीटर
तिलैया70.0 मिलीमीटर
तिलैया डीवीसी60.5 मिलीमीटर
कोडरमा डीवीसी55.5 मिलीमीटर
पथरगामा33.2 मिलीमीटर
महारो32.2 मिलीमीटर
सिलाईचक20.0 मिलीमीटर
बालूमाथ19.0 मिलीमीटर
बरही डीवीसी16.2 मिलीमीटर
गुमला बिशुनपुर16.0 मिलीमीटर
देवघर15.4 मिलीमीटर
पांकी15.3 मिलीमीटर
रांची12.2 मिलीमीटर
गोला11.0 मिलीमीटर
पालगंज11.0 मिलीमीटर
स्रोत : मौसम केंद्र रांची

झारखंड में अब तक 1077.9 मिमी बरसा मानसून

समग्र झारखंड में वर्षापात की बात करें, तो अब तक 1077.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 19 फीसदी अधिक है. 1 जून से 13 सितंबर तक मानसून के दौरान झारखंड में 906.9 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षा माना जाता है. इस बार इससे अधिक बारिश हुई है. पाकुड़ समेत कुछ अन्य जिलों को छोड़ दें, तो सभी जिलों में अब तक सामान्य वर्षा हुई है.

इन जिलों में 1000 मिलीमीटर से अधिक बरसा मानसून.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में सक्रिय हुआ मानसून, झमाझम बारिश के बावजूद रांची में बढ़ा तापमान, IMD के 2-2 येलो अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का झारखंड में दिखेगा असर, 15 सितंबर से भारी बारिश की चेतावनी