24 घंटे में 2.7 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया रांची का तापमान, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Weather Jharkhand: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रमुख जिलों के उच्चतम तापमान में वृद्धि हुई है. रांची का तापमान 2.7 डिग्री बढ़ गया है. मौसम केंद्र रांची ने कल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें समूचे झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि पूरे प्रदेश में बादल छाये रहेंगे. कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. गरज के साथ वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है.

By Mithilesh Jha | September 6, 2025 6:03 PM

Weather Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची का अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 2.7 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया है. इसके साथ ही रांची का उच्चतम पारा 30 डिग्री सेंटीग्रेड को पार कर गया है. न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड की मामूली वृद्धि हुई है. जमशेदपुर, डालटनगंज, बोकारो और चाईबासा के उच्चतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. चाईबासा को छोड़ उपरोक्त सभी जिलों का न्यूनतम तापमान भी बढ़ा है. मौसम विभाग ने कहा है कि कल का मौसम मिश्रित रहेगा. समूचे झारखंड में आंशिक बादल छाये रहेंगे, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

कई जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ वर्षा की संभावना

कई जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है, खासकर पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में. मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की है. कहीं भी गंभीर तूफान की संभावना नहीं है, लेकिन हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी होने की संभावना है.

Weather Jharkhand: 24 घंटे में हुई 0.8 मिमी वर्षा

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 93 फीसदी कम है. यानी 5 और 6 सितंबर के बीच झारखंड में 10.3 मिमी वर्षा होनी चाहिए, लेकिन हुई सिर्फ 0.8 मिमी. हालांकि, पूरे झारखंड में मानसून की बारिश की बात करें, तो अब तक सामान्य से 23 फीसदी अधिक वर्षा हो चुकी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में अब तक 1046.7 मिमी हुई बारिश

झारखंड में 1 जून से 6 सितंबर के बीच 850.5 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है, लेकिन वर्ष 2025 में 1046.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा है. मौसम केंद्र ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा वर्षा खूंटी के तोरपा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा में हुई. इन दोनों जगहों पर 25.2-25.2 मिलीमीटर वर्षा हुई.

झारखंड का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेंटीग्रेड

इस दौरान पाकुड़ का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो पूरे झारखंड में सबसे ज्यादा था. लातेहार में सबसे कम 21.4 डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. तोरपा, सोनुवा के अलावा गुदड़ी, बहरागोड़ा, धनबाद, जमशेदपुर एयरपोर्ट, जमशेदपुर, भरनो, गोइलकेरा, बोकारो थर्मल, डालटनगंज, सिसई, गुमला बिशुनपुर केवीके, पंचेत डीवीसी, जगन्नाथपुर बीएयू केवीके, मैथन और पंचेत में वर्षा हुई.

17 जिलों में हुई वर्षा, कहां, कितना बरसा मानसून

स्थान का नामवर्षापात
तोरपा25.2 मिलीमीटर
सोनुवा25.2 मिलीमीटर
गुदड़ी18.4 मिलीमीटर
बहरागोड़ा7.6 मिलीमीटर
धनबाद6.4 मिलीमीटर
जमशेदपुर एयरपोर्ट2.6 मिलीमीटर
जमशेदपुर2.4 मिलीमीटर
भरनो2.2 मिलीमीटर
गोइलकेरा1.8 मिलीमीटर
बोकारो थर्मल1.2 मिलीमीटर
डालटनगंज1.0 मिलीमीटर
सिसई1.0 मिलीमीटर
गुमला बिशुनपुर केवीके1.0 मिलीमीटर
पंचेत डीवीसी0.6 मिलीमीटर
जगन्नाथपुर बीएयू केवीके0.5 मिलीमीटर
मैथन0.4 मिलीमीटर
पंचेत0.2 मिलीमीटर
स्रोत : IMD

इसे भी पढ़ें

मौसम विभाग ने 2 घंटे में जारी किये 4 येलो अलर्ट, 10 जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

रांची और गुमला के लोग हो जाएं सावधान, अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी वर्षा

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय, 8 तक रुक-रुक कर होगी बारिश