Weather Forecast: 15 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, आज ही जान लें 4 दिन के मौसम का हाल
Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में देखने को मिलेगा. आज सभी जानना चाहते हैं कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को झारखंड में मौसम कैसा रहेगा. मौसम केंद्र रांची ने इसका पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 से 17 अगस्त तक झारखंड में वर्षा होती रहेगी. कहीं-कहीं आंधी के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.
Weather Forecast: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को झारखंड में मौसम कैसा रहेगा. वर्षा होगी या नहीं होगी. किस जिले में वर्षा होगी और किस जिले में वर्षा नहीं होगी. इन सभी सवालों के जवाब मौसम विभाग की रिपोर्ट में मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने जो मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, उसके आधार पर हम आपको बताते हैं कि 15 अगस्त को झारखंड का मौसम कैसा रहने वाला है. साथ ही 16, 17 अगस्त के मौसम के बारे में भी बतायेंगे.
14 से 17 अगस्त तक झारखंड में होगी वर्षा
मौसम केंद्र रांची ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि 14 अगस्त, 15 अगस्त, 16 अगस्त और 17 अगस्त को झारखंड के अधिकांश जिलों में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर आंधी के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. इसलिए जिन जिलों में ज्यादा वज्रपात होते हैं, वहां के लोग बेहद सावधानी से रहें. मौसम को देखते हुए एहतियाती कदम उठायें.
सबसे अधिक 58.3 मिमी वर्षा गढ़वा के बिशनपुरा में
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 2 दिन के दौरान झारखंड के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आयेगी. इसके बाद 3 दिन तक इसमें कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून कमजोर रहा. कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 58.3 मिलीमीटर वर्षा गढ़वा जिले के बिशनपुरा में हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गोड्डा का उच्चतम तापमान झारखंड में सबसे अधिक
झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.5 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकंड में फैसला 27 अगस्त को
Kal Ka Mausam: झारखंड में फिर सक्रिय होगा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
Viral Video: खूंखार मगरमच्छ और हाथी की ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी, गजराज ने मगर को पटक-पटककर मारा
