वोटर अधिकार यात्रा समापन: आज शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, पटना में दिखेगी इंडिया गठबंधन की एकजुटता

Voter Adhikar Yatra: बिहार में चल रहे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का आज 1 सितंबर को समापन होने वाला है. आज यात्रा के समापन पर इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता विशाल मार्च में शामिल होंगे. इसी क्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी आज पटना जायेंगे और वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे.

By Dipali Kumari | September 1, 2025 10:43 AM

Voter Adhikar Yatra: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आज सोमवार को पटना (Patna) जायेंगे. वहां वह राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे, और बिहार की जनता को संबोधित करेंगे. आज 1 सितंबर को वोटर अधिकार यात्रा के समापन में INDIA गठबंधन के कई प्रमुख नेता विशाल मार्च में शामिल होंगे. यह यात्रा आज पटना के गांधी मैदान से शुरू होगी.

SIR की प्रक्रिया के खिलाफ इंडिया गठबंधन

झामुमो महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि सोमवार को पटना में झामुमो अध्यक्ष व सीएम हेमंत सोरेन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ वोटर अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि SIR की प्रक्रिया के खिलाफ आमलोग खड़े हैं. आज जनता समझ चुकी है कि चुनाव आयोग किस तरह एक राजनीतिक दल की तरह काम कर रहा है. इस षड्यंत्र के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

17 अगस्त से शुरू हुई है वोटर अधिकार यात्रा

उल्लेखनीय है कि बिहार में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी. इसके बाद से अब तक यह यात्रा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया समेत कई जिलों से होकर गुजरी है. आज 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से सुबह 11 बजे विशाल रैली निकलेगी. इसके बाद हाई कोर्ट के पास स्थित बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा के पास यह वोटर अधिकार यात्रा समाप्त होगी.

इसे भी पढ़ें

अगस्त में सामान्य से 13 फीसदी कम बरसा मानसून, सितंबर के पहले दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Lightning Strike Havoc: झारखंड में थम नहीं रहा आसमानी बिजली का कहर, पांच साल में वज्रपात से 1700 लोगों की मौत