Voter Adhikar Yatra: पटना पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, देखिए PHOTOS
Voter Adhikar Yatra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गये हैं. पटना एयरपोर्ट पर सीएम का जोरदार स्वागत हुआ. आज वोटर अधिकार यात्रा के समापन में सीएम हेमंत सोरेन बिहार की जनता को संबोधित करेंगे.
Voter Adhikar Yatra: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आज सोमवार को बिहार की राजधानी पटना (Patna) पहुंचे. यहां सीएम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे.
पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीएम का जोरदार स्वागत हुआ. JMM कार्यकर्ताओं ने सीएम को माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्त्ता पार्टी का झंडा लिए नजर आये.
आज वोटर अधिकार यात्रा का समापन
मालूम हो आज 1 सितंबर को वोटर अधिकार यात्रा के समापन में INDIA गठबंधन के कई प्रमुख नेता विशाल मार्च में शामिल होंगे. इसी क्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी पटना पहुंचे हैं. यह यात्रा आज पटना के गांधी मैदान से शुरू होगी. उल्लेखनीय है कि बिहार में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी. इसके बाद से अब तक यह यात्रा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया समेत कई जिलों से होकर गुजरी है.
इसे भी पढ़ें
अगस्त में सामान्य से 13 फीसदी कम बरसा मानसून, सितंबर के पहले दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
PNB के लॉकर से 90 लाख के गहने गायब, भाभी और पूर्व मैनेजर पर चोरी का आरोप
