बूटी व गाड़ी गांव के मंडा पूजा में उमड़े ग्रामीण

मंडा पूजा समिति बूटी के तत्वावधान में बूटी गांव में 11 दिवसीय मंडा पूजा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2025 9:45 PM

प्रतिनिधि, मेसरा.

मंडा पूजा समिति बूटी के तत्वावधान में बूटी गांव में 11 दिवसीय मंडा पूजा का आयोजन किया गया. मंडा के तहत बुधवार को झूलन किया गया. झूलन में भोक्ता ने बनस झूला से आस्था के फूल बरसाये. फूल लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा में गांव के 300 भोक्ता व सोक्ताइन शामिल हुए. पूजा में गोसाईं ने लोटन सेवा, धुआंसी व अन्य अनुष्ठान कराये. इसके बाद मंगलवार की रात फूलखुंदी की गयी. भोक्ता व सोक्ताइनों ने दहकते अंगारों पर खाली पैर चलकर शिवभक्ति का परिचय दिया. देर रात पश्चिम बंगाल से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कलाकारों ने देवताओं व दैत्यों के युद्ध का मंचन किया. झूलन के बाद देर शाम रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के जाने-माने नागपुरी कलाकारों ने अपने गीतों की प्रस्तुति पर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मंडा पूजा का उदघाटन कांके विधायक सुरेश बैठा ने फीता काट कर किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद राम हल चौधरी, सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, जुगुन मुंडा, चंदन सिंह, ललकू महतो, रामकिशोर ओहदार, राजेन्द्र ओहदार, रामेश्वर प्रसाद, अशोक ओहदार, हेमंत ओहदार, मनोज महतो, कर्मदेव बैठा, अध्यक्ष अमर महतो, सचिव राम ओहदार, कपिल महतो, कुशल महतो, मनोज महतो, शिवम ओहदार, निखिल ओहदार, पवन ओहदार, लिखेश्वर ओहदार, विक्की पाहन, जयकिशोर नायक, अजय नायक, पवन कुमार आदि मौजूद थे.दूसरी ओर गाड़ी गांव में भी मंडा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें शिव भक्तों ने श्रद्धा भाव से विभिन्न पूजा अनुष्ठान किये. आयोजन को सफल बनाने में मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष विश्वजीत गोप व मंडा पूजा समिति ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है