मेला में 1005 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच

रेफरल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2026 10:02 PM

मांडर.

रेफरल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में चिकित्सा प्रभारी डॉ किशोर कुल्लु के नेतृत्व में 1005 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवा दी गयी. प्रभारी ने बताया कि मेला में बीपी, शुगर, नाक, कान, गला, कुष्ठ रोग, टीबी रोग, मलेरिया व टाइफाइड, किडनी रोग जांच, आयुर्वेद, यूनानी व होमियोपैथी चिकित्सा को लेकर अलग स्टॉल लगाये गये थे. जहां संबंधित रोगों की जांच के अलावा ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव को लेकर चिकित्सीय परामर्श दिया गया. टीबी रोग के मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण भी किया गया. स्वास्थ्य मेला का उदघाटन पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने किया. मौके पर सीओ चंचला कुमारी, डॉ इंदु एक्का, डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ संध्या सिन्हा, डॉ रीता कुमारी, बीपीएम उपेंद्र कुमार सिंह, जमील मलिक, रशीद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है