नशापान से दूर रहें युवा
नालसा से संचालित ‘डॉन योजना–2025’ के तहत रातू प्रखंड सभागार में नशा उन्मूलन विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम
प्रतिनिधि, रातू.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची की ओर से नालसा से संचालित ‘डॉन योजना–2025’ के तहत रातू प्रखंड सभागार में नशा उन्मूलन विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से दूर रखना तथा समाज में नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना था. कार्यक्रम न्यायमूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष झालसा सुजीत नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश में तथा न्यायायुक्त रांची अनिल कुमार मिश्रा (I) के नेतृत्व में आयोजित किया गया. नालसा ‘डॉन योजना–2025’ के अंतर्गत पांच जनवरी से 12 जनवरी तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसी क्रम में रातू प्रखंड में नालसा एसओपी को ध्यान में रखते हुए युवाओं एवं स्टेकहोल्डर्स को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से होनेवाले गंभीर दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में एनडीपीएस एक्ट के तहत नशा संबंधी अपराधों के कानूनी परिणामों के साथ-साथ नशा रोकथाम व पुनर्वास में कानूनी सेवा संस्थानों की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. विधिक जागरूकता सत्र में पीएलवी पुष्पलता देवी व सुनीता देवी ने युवाओं में बढ़ते नशे के चलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को गहरायी से प्रभावित करता है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने की अपील की. मौके पर पुष्पलता देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी, सुजिता देवी, निशांत निश्चल, अफरोज अंसारी, नेहा तिर्की सहित प्रखंड के कर्मचारी उपस्थित थे.रातू प्रखंड में नशा उन्मूलन पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
