चार जिलों में छापेमारी, पूर्व डीएलओ सहित 17 गिरफ्तार
एसीबी की टीम ने धनबाद के चर्चित दुहाटांड़ रिंग रोड में करोड़ों के भू-अर्जन घोटाले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की.
रांची. एसीबी की टीम ने धनबाद के चर्चित दुहाटांड़ रिंग रोड में करोड़ों के भू-अर्जन घोटाले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. एसीबी की अलग-अलग टीम ने एक साथ राज्य के चार जिलों में छापेमारी की और 17 लोगों को गिरफ्तार किया. रांची, बोकारो और धनबाद और देवघर जिले में एक साथ छापे मारे गये.
गिरफ्तार लोगों में ये हैं शामिल
गिरफ्तार लोगों में धनबाद के तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक, तत्कालीन कानूनगो मिथिलेश कुमार, सहायक लिपिक अनुपमा कुमारी, तत्कालीन अमीन शंकर प्रसाद दूबे, आलोक बरियार उर्फ जैंकी लाला, धनबाद व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुशील प्रसाद, तत्कालीन सीओ धनबाद अंचल विशाल कुमार, रवींद्र कुमार, कुमारी रत्नाकर, दिलीप गोप, फर्जी तरीके से जमीन का मालिक बतानेवाला बप्पी राय उर्फ गोपीराम चौधरी, तत्कालीन चेयरमैन तेतुलिया पैक्स धनबाद राम कृपाला गोस्वामी, बोकारो निवासी अशोक महथा, तत्कालीन अमीन उमेश महतो, अनिल कुमार उर्फ अनिल सिन्हा और तत्कालीन प्रबंधक गंडुआ पैक्स तेतुलमारी काली प्रसाद सिंह के नाम शामिल हैं.
अलग- अलग टीम बनायी गयी थी
गुरुवार की शाम में एसीबी की चीफ एडीजी प्रिया दूबे के निर्देश पर छापेमारी के लिए अलग- अलग टीम बनायी गयी थी. छापेमारी के लिए सभी प्रमंडल में डीएसपी और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनायी गयी. महिला पुलिस पदाधिकारी भी टीम में शामिल की गयी थी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे से एसीबी की करीब 25 टीमों ने संबंधित आरोपियों के ठिकानों में एक साथ छापेमारी शुरू की थी. छापेमारी की मॉनिटरिंग एसीबी मुख्यालय से खुद सीनियर अधिकारी कर रहे थे. धनबाद में ही करीब 10 स्थानों में छापेमारी की गयी. चारों जिलों में छापेमारी के बाद संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय लाया गया था. इस दौरान आरोप से संबंधित संलिप्तता के बिंदु पर साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी है. पूरे मामले में आरोपियों से एसीबी और जानकारी जुटाने की कोशिश में जुटी है. जिससे कि घोटाला में शामिल अन्य लोगों पर साक्ष्य संकलित कर कार्रवाई की जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
