Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, जानिए कैसा था उनका कार्यकाल
CP Radhakrishnan Kon hain, Vice President Election 2025: झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्यहित के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. 1 वर्ष 5 माह और 13 दिन के कार्यकाल में सीपी राधाकृष्णन ने विवि में वित्तीय व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हर महीने खर्च का हिसाब मांगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की. इतना ही नहीं कई महत्वपूर्ण विधेयक बिना स्वीकृति के सरकार को वापस भी किये. यहां पढ़िए झारखंड में राज्यपाल रहने के दौरान उनके महत्वपूर्ण योगदानों को.
Who is CP Radhakrishnan, Vice President Election 2025 : आज उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है. एनडीए ने झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नद्दा ने 17 अगस्त को इसकी घोषणा की. मालूम हो सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड में बतौर राज्यपाल 18 फरवरी 2023 को योगदान दिया था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने उच्च शिक्षा में गुणवत्तायुक्त शोध कार्य के लिए कई अहम निर्णय लिये. अपने कार्यकाल में सीपी राधाकृष्णन ने ही चंपाई सोरेन व हेमंत सोरेन को बतौर मुख्यमंत्री की शपथ दिलायी.
विवि से मांगा हर महीने खर्च का हिसाब
सीपी राधाकृष्णन ने अपने कार्यकाल के दौरान विवि में वित्तीय व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए हर महीने खर्च का हिसाब मांगा. भ्रष्टाचार के मामले में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के कुलपति शुकदेव भोइ को पद से हटा दिया. अभ्यर्थियों से पहले ही आवेदन लिये जाने और इंटरव्यू के बाद बने पैनल को भी उन्होंने रद्द कर दिया था और पुन: आवेदन मंगाये थे.
कई महत्वपूर्ण विधेयक बिना स्वीकृति के किये वापस
इसके अलावा सीपी राधाकृष्णन ने अपने कार्यकाल में ही झारखंड विधानसभा से पारित 1932 आधारित खतियान व स्थानीय नियोजन नीति, निजी विवि, आरक्षण की सीमा बढ़ाने आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण विधेयक सरकार को बिना स्वीकृति के वापस कर दिये थे. उन्होंने 24 जुलाई 2023 के एक कार्यक्रम में कहा था कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत ही खतरनाक है. इनकी घुसपैठ से आदिवासी लोगों की पूरी जीवनशैली बदल जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
विभिन्न गांवों में की 7 हजार किमी से अधिक की यात्रा
सीपी राधाकृष्णन ने गांवों का हाल जानने के लिए झारखंड के 21 जिलों में सात हजार किमी से अधिक की यात्रा की. इस दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. अपने कार्यकाल में श्री राधाकृष्णन प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह, किसान सम्मान समारोह सहित अन्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
झारखंड के 11वें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
मालूम हो झारखंड के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाये जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन झारखंड के 11वें राज्यपाल बनाये गये थे. झारखंड में वह 30 जुलाई 2024 तक यानी एक वर्ष पांच माह 13 दिन तक रहे. बाद में उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाये जाने के बाद संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया.
अगर सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीतते हैं तो …
उल्लेखनीय है कि इससे पहले द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल थीं और बाद में वह देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुईं. वह देश की राष्ट्रपति बनीं. अब अगर सीपी राधाकृष्णन यह चुनाव जीतकर देश के उपराष्ट्रपति बन जाते हैं, तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों झारखंड के पूर्व राज्यपाल होंगे.
इसे भी पढ़ें
सीपी राधाकृष्णन चुनाव जीते, तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों होंगे झारखंड के पूर्व राज्यपाल
Jharkhand Weather Alert: कमजोर पड़ा मानसून, फिर भी झारखंड में 23 अगस्त तक होती रहेगी वर्षा
चाची का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, चाचा ने कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार
