झारखंड के इन दो विश्वविद्यालयों को मिले नए वीसी, कौन हैं डॉ चंद्रभूषण शर्मा और डॉ कुनुल कांदिर? राजभवन से अधिसूचना जारी
VBU And SKMU New VC : झारखंड के हजारीबाग जिले के विनोबा भावे विश्वविद्यालय और दुमका के सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति मिल गए हैं. डॉ चंद्रभूषण शर्मा विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वीसी (कुलपति) बनाए गए हैं. दुमका के सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कुनुल कांदिर बनायी गयी हैं. राज्यपाल के निर्देश पर आज इसकी अधिसूचना जारी की गयी.
VBU And SKMU New VC : रांची-झारखंड के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों को स्थायी कुलपति मिल गए हैं. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में डॉ चंद्रभूषण शर्मा की नियुक्ति की गयी है. दुमका के सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कमान डॉ कुनुल कांदिर को सौंपी गयी है. राजभवन द्वारा मंगलवार को राज्यपाल के निर्देश पर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. लगभग दो वर्षों से ये दोनों विश्वविद्यालय कार्यवाहक कुलपतियों के भरोसे संचालित हो रहे थे.
कौन हैं डॉ चंद्रभूषण शर्मा?
डॉ चंद्रभूषण शर्मा इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के स्कूल ऑफ एजुकेशन में निदेशक सह प्रोफेसर रह चुके हैं. इससे पहले वह अप्रैल 2015 से अप्रैल 2020 तक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के चेयरमैन भी रहे. उन्हें 2017 में डिजिटल इनिशिएटिव के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. वह सर्व शिक्षा अभियान में डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम के निदेशक का दायित्व भी निभा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन सरकार 3 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को देगी बड़ी सौगात
कौन हैं डॉ कुनुल कांदिर?
डॉ कुनुल कांदिर रांची विश्वविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र विभाग में प्रोफेसर सह अध्यक्ष और साइंस फैकल्टी की डीन रही हैं. वह दिसंबर 2024 में 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुई हैं. इससे पहले वह 17 मई 2017 से 16 मई 2020 तक विनोबा भावे विश्वविद्यालय की प्रोवीसी रह चुकी हैं. मार्च से सितंबर 2024 तक वह मांडर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य भी रहीं. अब नया दायित्व सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन संग राजभवन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से क्या हुई बात?
