Unlock In Jharkhand : आज से खुलेंगे झारखंड के मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर, जानें ग्राहकों के लिए क्या है खास तैयारी
शहर के मॉल में प्रवेश द्वार के सामने घेरा बनाया गया है, ताकि प्रवेश के समय लोगों के बीच दूरी बने रहे. मॉल के अंदर भी दूरी बनाये रखने का संदेश लगाया गया है. मॉल परिसर में जमीन पर स्टिकर में साफ लिखा गया है कि सामाजिक दूरी बनायें रखें. गेट पर नो मास्क, नो इंट्री का भी स्टिकर लगा दिया गया है.
Unlock In Jharkhand News Today रांची : लंबे समय बाद शहर के मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर गुरुवार से ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार रहेंगे. इसको लेकर शहर के विभिन्न मॉल और स्टोर में बुधवार को दिन भर तैयारी चलती रही. वहीं दुकानदार भी उत्साहित हैं. मॉल प्रबंधन की ओर से पूरे परिसर को सैनिटाइज कराने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए आवश्यक उपाय किये जा रहे थे.
प्रवेश द्वार पर बनाया गया घेरा :
शहर के मॉल में प्रवेश द्वार के सामने घेरा बनाया गया है, ताकि प्रवेश के समय लोगों के बीच दूरी बने रहे. मॉल के अंदर भी दूरी बनाये रखने का संदेश लगाया गया है. मॉल परिसर में जमीन पर स्टिकर में साफ लिखा गया है कि सामाजिक दूरी बनायें रखें. गेट पर नो मास्क, नो इंट्री का भी स्टिकर लगा दिया गया है.
इंट्री गेट पर बॉडी टेंपरेचर जांच और सैनिटाइजर की व्यवस्था :
इंट्री गेट पर बॉडी टेंपरेचर की जांच के लिए मशीन और हाथों को सैनिटाइज कराने के लिए सैनिटाइजर मशीन लगायी गयी है. साथ ही रजिस्टर में आनेवाले ग्राहकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखा जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon
