सड़क पर खड़ी ईंट लदी टर्बो ट्रक से ऑटो की टक्कर, दो गंभीर

थाना क्षेत्र अंतर्गत मखमंद्रो चौक पर गुरुवार को सड़क हादसा में दो लोग घायल हो गये.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | December 18, 2025 9:48 PM

रातू.

थाना क्षेत्र अंतर्गत मखमंद्रो चौक पर गुरुवार को सड़क हादसा में दो लोग घायल हो गये. बीच सड़क पर चोरी की ईंट बेच रहे एक टर्बो ट्रक में पीछे से ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में चान्हो थाना क्षेत्र के चोरया निवासी ऑटो चालक रंजीत राम (28), पिता झरी राम, तथा उनके साथ बैठे ओमप्रकाश गुप्ता (30), पिता स्व बंधु साहू, गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टर्बो ट्रक सड़क के बीचो-बीच खड़ा था. तभी पीछे से आ रही ऑटो जेएच 01 एफएल 4664 ने धक्का मार दिया. सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि टर्बो ट्रक भागने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है