Ranchi News : हिमाचल में नदी में बहे रांची के दो विद्यार्थी
Ranchi News : रातू के झखराटांड़ और सुखदेव नगर के अलकापुरी में रामनवमी की खुशी मातम में बदल गयी.
रांची. रातू के झखराटांड़ और सुखदेव नगर के अलकापुरी में रामनवमी की खुशी मातम में बदल गयी. यहां रहनेवाले दो होनहार छात्र हिमाचल प्रदेश की लाहुल सिटी में नदी की तेज धार में बह गये. दोनों छात्र अमर कुमार और कुमार समर्थ प्लस-टू में कॉमर्स के छात्र थे और उनके बीच गहरी दोस्ती थी. इधर हिमाचल के कैलांग थाना की पुलिस ने अमर का शव बरामद कर लिया, वहीं समर्थ के शव की तलाश जारी है. उसे ढूंढ़ने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है.
दो भाइयों में बड़ा था अमर
अमर कुमार झखराटांड़ के संजय साहू और कुमार समर्थ सुखदेवनगर अलकापुरी रोड नंबर-1 निवासी विनय कुमार शर्मा का पुत्र था. अमर दो भाइयों में बड़ा था. घटना की सूचना पाकर पिता समेत मां मुन्नी देवी व परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों तीन अप्रैल को घर से मनाली के लिए गये थे. इधर, पीड़ित परिवार के लोग कैलांग पुलिस की सूचना पर हिमाचल के लिए रवाना हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
