पीएलएफआइ के दो उग्रवादी पकड़ाये

पीएलएफआइ के दो उग्रवादी सावन गोप व सुखु मुंडा उर्फ डोडया को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 12:02 AM

रांची़ सादे लिबास में आये पदाधिकारियों ने पीएलएफआइ के दो उग्रवादी सावन गोप व सुखु मुंडा उर्फ डोडया को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी मिले हैं. दाेनों को रिंग रोड से पकड़ा गया है. सुखु मुंडा खूंटी पुलिस का वांटेड है. सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार दाेनों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पकड़ा है. रांची पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से इनकार किया है. हालांकि उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद बताया जा रहा है कि दोनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये है़ं हालांकि खूंटी व रांची पुलिस काे भी इन दोनों उग्रवादियों की तलाश लंबे अरसे से थी.