Ranchi news : आदिवासी बचाओ मोर्चा ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
कुड़मी संगठनों के एसटी सूची में शामिल होने की मांग का विरोध किया
कुड़मी संगठनों के एसटी सूची में शामिल होने की मांग का विरोध किया संवाददाता, रांची. आदिवासी बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न आदिवासी संगठनो के प्रतिनिधियों ने सोमवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कुरमी/ कुड़मी संगठनों द्वारा एसटी सूची में शामिल होने की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय में उभरे आक्रोश से अवगत कराया है. इसमें कहा गया है कि कुरमी/ कुड़मी समुदाय को एसटी की सूची में शामिल नहीं किया जाये, क्योंकि यह समुदाय ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आस्था व सामाजिक परंपराओं के मानकों पर आदिवासियों से भिन्न है. ज्ञापन में कहा गया है कि कुरमी/ कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं किया जाना चाहिए ,क्योंकि यह जाति पहले से ही संपन्न एवं समृद्ध हैं. यह समुदाय आर्थिक, सामाजिक राजनीति में सबल है. प्रतिनिधियों ने बताया कि वर्ष 2004 में टीआरआई की शोध रिपोर्ट में उनकी मांग को निराधार बताया गया है. ज्ञापन में कुरमी समुदाय के लेखकों की पुस्तकों और अन्य संदर्भों का हवाला दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, देव कुमार धान, आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, सरस्वती बेदिया, ओमप्रकाश माझी, हीरालाल मुर्मू, बालकू उरांव, रमेश मुर्मू,शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
