VIDEO: रांची-पटना हाई-वे पर सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास धू-धू कर जला ट्रांसफॉर्मर, मचा हड़कंप

Transformer Burnt in Ranchi: रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीपाटोली में एक ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते पूरा ट्रांसफॉर्मर आग की लपटों से घिर गया. आग दीपाटोली कैंट के सामने स्थित सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के पास लगी है. ट्रांसफॉर्मर में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी. समाचार लिखे जाने तक ट्रांसफॉर्मर में आग लगी ही थी.

By Mithilesh Jha | April 26, 2025 7:41 PM

Transformer Burnt in Ranchi| झारखंड की राजधानी रांची में भीषण गर्मी के बीच एक ट्रांसफॉर्मर जल गया. रांची-टाटा नेशनल हाई-वे (एनएच-33) पर दीपाटोली कैंट के सामने स्थित सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल के कॉर्नर पर लगा ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जलने लगा. आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. घटना शनिवार 26 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे की है. यहां फुटपाथ पर काफी संख्या में सब्जी की दुकानें लगतीं हैं. जैसे ही आग लगी लपटें उठीं, लोग इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. बता दें कि झारखंड के अधिकांश जिलों में लू की स्थिति है. राजधानी समेत कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के साथ लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ रहा है. कोकर के हैदर अली रोड में 3 दिन में 2 बार ट्रांसफॉर्मर उड़ गया. फलस्वरूप लोगों को दिन-दिन भर गर्मी का सामना करना पड़ा. हालांकि, हैदर अली रोड में शुक्रवार की देर रात बिजली बहाल हो गयी. फिर शनिवार सुबह से बिजली गुल हो गयी. अब शाम को दीपाटोली में एनएच-33 के किनारे ट्रांसफॉर्मर जला है. यह ट्रांसफॉर्मर सुरेंद्रनाथ स्कूल से चेशायर होम रोड जाने वाली गली के कॉर्नर पर लगा है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Video-2025-04-26-at-7.10.00-PM.mp4

इसे भी पढ़ें

140 पेटी नकली शराब के साथ 4 गिरप्तार, रामगढ़ से हजारीबाग जा रहा था सफेद पिकअप

EJN के वर्कशॉप में बोले मणि भूषण झा- कोयला क्षेत्र के 3 लाख की नौकरी जाएगी, सोलर एनर्जी देगा 13 लाख जॉब्स

Jharkhand Weather Alert: तप रहा है झारखंड, जल्द होगी राहत की बारिश, ओले भी गिरेंगे, किसानों को होगा भारी नुकसान

इसे ही कहते हैं कबीर दास की उल्टी वाणी, भीषण गर्मी में खरखरी विद्यालय में किया स्वेटर का वितरण