Train News: टाटानगर, पटना और हावड़ा से चलने वाली ये ट्रेनें 16 नवंबर तक रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Train News: कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किये गये हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह जानकाकरी दी है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर मंडल में नन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 7 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 5:27 PM

Train News: झारखंड के रांची और टाटानगर, बिहार के पटना, बंगाल के हावड़ा और सांतरागाछी, ओड़िशा के झारसुगुड़ा के अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को 16 नवंबर तक रद्द (Trains Cancelled) कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किये गये हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ()South Eastern Railways ने यह जानकाकरी दी है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर मंडल में नन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 7 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. रद्द और डायवर्ट की गयी ट्रेनों की पूरी सूची इस प्रकार है…

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 16 नवंबर तक रद्द.

  • 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 16 नवंबर तक रद्द.

  • 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस 12 नवंबर को रद्द.

  • 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 15 नवंबर को रद्द.

  • 12870 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस 11 नवंबर को रद्द.

  • 12869 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस 13 नवंबर को रद्द.

  • 12767 हजूर साहिब नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस 14 नवंबर को रद्द.

  • 12768 संतारागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 16 नवंबर को रद्द.

  • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 नवंबर को रद्द.

  • 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 नवंबर को रद्द.

  • 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 11 और 12 नवंबर को रद्द.

  • 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 13 और 14 को रद्द.

  • 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल 11 से 16 नवंबर तक रद्द.

  • 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल 12 से 17 नवंबर तक रद्द.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

  • 12859 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 11 से 15 नवंबर तक मुंबई सीएसएमटी से छूटकर रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुडा होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी.

  • 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस 12 से 16 नवंबर तक हावड़ा से छूटकर झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर होकर डायवर्ट रूट पर चलेगी.

  • 12809 मुंबई-सीएसएमटी-हावड़ा मेल 11 से 15 नवंबर तक मुंबई सीएसएमटी से छूटकर रायपुर-लखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होते हुए डायवर्ट रूट पर चलेगी.

  • 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल 11 से 15 नवंबर तक हावड़ा से छूटकर झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लखोली-रायपुर होते हुए डायवर्ट रूट पर चलेगी.

रिपोर्ट- कुंदन झा, कोलकाता

Next Article

Exit mobile version