Ranchi news : व्यवसायी से 10 करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में प्रिंस खान गिरोह के तीन गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना पर कांटाटोली क्षेत्र में छापेमारी की
कार्रवाई: पुलिस ने गुप्त सूचना पर कांटाटोली क्षेत्र में छापेमारी की रांची . चर्चित गैंगस्टर धनबाद के वासेपुर निवासी प्रिंस खान के नाम पर एसबी रोड रूद्राक्ष ग्रीन अपार्टमेंट निवासी व्यवसायी कृष्ण गोपालक और उनके पुत्र से 10 करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान वीआइपी नगर साउथ कोलकाता निवासी मो मुर्शीद, कोलकाता के टेंगरा थाना क्षेत्र मेहर अली लेन निवासी नेयाज अली उर्फ आदिल और रोजी परवीन के रूप में की गयी. रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिम कार्ड मो मुर्शीद के नाम पर निर्गत था. मो मुर्शीद ने अपने बयान में बताया कि नेयाज अली उर्फ आदिल एवं रोजी परवीन के कहने पर प्रिंस खान के लिए सिमकार्ड खरीदा गया था. आदिल, रोजी परवीन का दामाद है. पहले मो मुर्शीद की गिरफ्तारी हुई, फिर उसकी निशानदेही पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कांटाटोली क्षेत्र से हुई है. तीनों संभवत: पश्चिम बंगाल से रांची रंगदारी का पैसा वसूलने के लिए आये थे. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि प्रिंस खान द्वारा रंगदारी से अर्जित पैसे से खरीदे गये 400 ग्राम सोन के जेवरात को रोजी परवीन ने कोलकाता स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर 20 लाख रुपये लोन लिया था. इस रुपये को रोजी परवीन ने हवाला के जरिये दुबई भेज दिया था. दुबई में प्रिंस खान इसी पैसे से लाउंड्री का व्यवसाय भी चला रहा है. इस व्यवसाय की देखरेख रोजी परवीन का पति मो सोहराब करता है. रांची पुलिस ने मुथुट फाइनेंस में रखे 400 ग्राम सोना को विधिवत फ्रीज कर लिया है. पुलिस प्रिंस खान गिरोह में शामिल रांची जिला में सक्रिय अन्य लोगों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है, ताकि व्यवसायी के घर की रेकी, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाले सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सके. क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को अपराह्न करीब तीन बजे व्यवसायी के मोबाइल फोन के वाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया था. इसमें प्रिंस खान द्वारा पूर्व में आपराधिक घटना को अंजाम देने से संबंधित न्यूज और वीडियो भेजे गये थे. इसके साथ ही वाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गयी. वाट्सएप मैसेज पर जो रिकार्डिंग भेजी गयी थी, उसमें बोलने वाला खुद को प्रिंस खान, दुबई बता रहा था और 10 करोड़ रुपये रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके पुत्र को जान मारने की धमकी दी. व्यवसायी ने जब नंबर को ब्लॉक कर दिया, तो 15 सितंबर को दिन के 1.10 बजे एक इंटरनेशनल नंबर से उनके मोबाइल पर रिकॉर्डिंग भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें धमकी दी गयी थी कि प्रिंस खान दुबई से बोल रहा हूं. केस किया, तो अंजाम बुरा होगा. साथ ही आर्म्स से फायर करते हुए वीडियो भी भेजा गया. इस घटना के बाद व्यवसायी ने इस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया. इसके बाद व्यवसायी के पुत्र को फोन कर धमकी देते हुए 10 करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. घटना को लेकर व्यवसायी ने प्रिंस खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ 16 सितंबर को केस दर्ज कराया था. मामले के खुलासा के लिए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
