Ranchi news : ब्राउन शुगर बेचने के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना पर मनन विद्या स्कूल के पास मारा छापा

By DEEPESH KUMAR | September 27, 2025 8:22 PM

कार्रवाई. पुलिस ने सूचना पर मनन विद्या स्कूल के पास मारा छापा

: रामगढ़ और राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में बेचते थे ब्राउन शुगर

: चतरा से ब्राउन शुगर लाते थे, 500-700 रुपये पुड़िया बेचते थे

वरीय संवाददाता, रांची

रांची व रामगढ़ क्षेत्रों में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का सदर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान 27 वर्षीय विक्रम नायक (रामगढ़ नायक टोला निवासी), 24 वर्षीय महेश कुशवाहा (इटखोरी थाना के पितीज और वर्तमान में रामगढ़ ब्लॉक के पास रहने वाले) और 24 वर्षीय अमर लकड़ा (लातेहार और वर्तमान में टुंकी टोला निवासी) के रूप में की गयी. पुलिस ने इनके पास से 29.20 ग्राम ब्राउन शुगर, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, एक बाइक, बाट और 2500 रुपये नकद बरामद किये हैं. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी पारस राणा ने दी. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई है. ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के सदस्यों ने मनन विद्या स्कूल के पास छापेमारी की, जहां से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे चतरा से ब्राउन शुगर लाकर पुड़िया में भरकर 500-700 रुपये में रामगढ़ और रांची में बेचते थे. सिटी एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से ब्राउन शुगर सप्लाई चेन को तोड़ने में सफलता मिली है. महेश कुशवाहा इस चेन का मुख्य आरोप है. आरोपी द्वारा पुड़िया को दूसरे तस्करों को भी बेच दिया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है