Ranchi news : सचिवालय की संरचना में होगा बदलाव, कर्मियों का अनुपात बढ़ेगा

मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी है, अब कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.

By RAJIV KUMAR | April 18, 2025 6:38 PM

रांची.

झारखंड सरकार सचिवालय की संरचना में बदलाव करने की तैयारी कर रही है. सचिवालय में कार्यरत कर्मियों का अनुपात 2:1 से बढ़ा कर 4:1 किया जा रहा है. वर्तमान में झारखंड सरकार के सचिवालय में दो सहायक प्रशाखा पदाधिकारी एक प्रशाखा पदाधिकारी के अधीन काम करते हैं. सचिवालय सेवा के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, प्रशाखा पदाधिकारी व संयुक्त सचिव रैंक वाले पदाधिकारी इसी अनुपात में कार्यरत हैं. कार्मिक विभाग ने सचिवालय सेवा के कार्यरत पदाधिकारियों के अनुपात में बदलाव से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव में एक प्रशाखा पदाधिकारी के अधीन चार सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों को लाने से संबंधित बात कही गयी है. विभागीय मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी है. अब इसे कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.

सचिवालय कर्मियों की प्रोन्नति पर पड़ सकता है असर

वर्तमान में सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या 2375 है. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 1313 पद हैं. इसके बाद प्रशाखा पदाधिकारी के 657, अवर सचिव के 328, उप सचिव के 54 व संयुक्त सचिव के 23 पद हैं. पदों का अनुपात 2:1 है. सचिवालय सेवा के पदों को प्रोन्नति के माध्यम से भरा जाता है. पदों के अनुपात में बदलाव का असर कर्मियों की प्रोन्नति पर पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है