पिपरवार में शीतलहरी व कुहासे का प्रकोप

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाके शीतलहरी की चपेट में है

By JITENDRA RANA | December 19, 2025 6:32 PM

पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाके शीतलहरी की चपेट में है. उत्तर भारत की पहाड़ियों से आनेवाली ठंडी हवायें लोगों को कंपा रही है. सुबह में कुहासा व दिन भर आसमान में धुंध से ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. आलम यह है कि लोग दोपहर में भी ठंड से कांप रहे हैं. शुक्रवार की सुबह कुहासा का आलम ऐसा था कि 50 मीटर दूर देखना मुश्किल हो रहा था. रेलगाड़ियों को बार-बार हार्न बजाने पड़ रहे थे. सड़कों पर दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों को फॉग लाइट जला कर चलना पड़ रहा था. सबसे अधिक परेशानी स्कूल जानेवाले बच्चों को हो रही थी. जानकारी के अनुसार कुहासा नौ बजे के बाद सूरज निकलने पर खत्म हुआ. लेकिन आसमान में धुंध रहने से सूरज की पर्याप्त गर्मी धरती पर नहीं पहुंच पा रही थी. रात्रि पाली में काम करनेवाले सीसीएलकर्मी अलाव का सहारा ले रहे हैं. चौक-चौराहों पर शाम होते ही दुकानदार अलाव जला रहे हैं. ठंड से बचने के लिए कई दुकानदार समय से पहले अपनी दुकानें बंद कर दे रहे हैं. शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान आठ व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है