डॉन बोस्को एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग

डॉन बोस्को एकेडमी मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | December 19, 2025 5:02 PM

प्रतिनिधि, मैकलुस्कीगंज.

डॉन बोस्को एकेडमी मैक्लुस्कीगंज में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य जोशी टीडी ने की. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत लपरा पल्ली पुरोहित फादर हुबेरतुस बेक व एकेडमी सहायक प्राचार्य जोशी टीडी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर व केक काटकर किया. पुरोहित हुबेरतुस बेक ने प्रभु यीशु मसीह के पृथ्वी पर जन्म लेने के रहस्यों से परिचित कराया. कहा कि क्रिसमस हमें आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ रहने का संदेश देता है. उन्होंने क्रिसमस पर प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात करने की अपील की. पुरोहित ने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं दी. क्रिसमस मिलन के बाद क्रिसमस को लेकर विद्यार्थियों ने कैरॉल गीत गाया. नाटक व रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस दौरान एकेडमी के छात्रों ने सांता क्लॉज बनकर उपहार व टॉफी बांटी. विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के बीच केक व उपहार वितरित किया. इस अवसर पर केनेथ जेनिंग्स, जेसन बैरेट, राकेश साह, रजनी साह, मुकेश कुमार, केपी मोहंती, अंजनी कुमार, जीना जोशी, वैभव कुमार, लियोन मेंडिस, शांति लकड़ा, जॉली जोसेफ़, जोबी देवासी सहित अन्य उपस्थित थे.

फोटो 1 – क्रिसमस गैदरिंग के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.

फ़ोटो 2 – टॉफी व उपहार बांटते सांता क्लॉज़.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है