ओरमांझी में बंद बेअसर रहा

झारखंड बंद ओरमांझी में बेअसर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2025 10:03 PM

ओरमांझी.

सिरमटोली में फ्लाई ओवर रैंप को लेकर आदिवासी संगठनों का आहूत झारखंड बंद ओरमांझी में बेअसर रहा. बंद समर्थक जैसे ही ब्लॉक चौक बंद कराने रोड पर उतरे कि 10 मिनट के अंदर ओरमांझी पुलिस उन्हें हटा दी. रांची-रामगढ़ उच्च पथ पर आम दिनों की तरह वाहनों का परिचालन जारी रहा. ओरमांझी क्षेत्र के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले रहे.

फोटो, जोड़ा पुल के पास बंद कराते आदिवासी संगठनों के लोग.

कांके.

बंद समर्थकों ने प्रखंड के पिठोरिया चौक, कांके चौक, बोड़ेया चौक, जोड़ा पुल, नगड़ी आदि जगहों पर सुबह से जाम कर दिया. आदिवासी संगठनों ने जगह-जगह बैरकेडिंग लगाकर सड़क जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाये. बंद से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे रांची पतरातू मार्ग, करमटोली चौक से ओरमांझी रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे. हालांकि दोपहर बाद पुलिस प्रशासन ने जाम हटाया.

नामकुम व टाटीसिलवे में बंद का मिलाजुला असर

नामकुम

. झारखंड बंद का नामकुम व टाटीसिलवे में मिलाजुला असर रहा. बंद समर्थकों ने सुबह सभी दुकानें बंद करायी. वहीं शाम में सभी दुकानें खुल गयीं. बंद समर्थकों ने सदाबहार चौक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय होते हुए नामकुम बाजार तक जुलूस निकालकर सभी प्रतिष्ठान बंद करा दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है