Political news : वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली लोकतंत्र बचाने का आगाज : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली लोकतंत्र बचाने के आंदोलन में मील का पत्थर होगी.

By RAJIV KUMAR | December 13, 2025 12:51 AM

रांची.

कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली लोकतंत्र बचाने का आगाज है. 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली लोकतंत्र बचाने के आंदोलन में मील का पत्थर होगी. देश के लोकतंत्र पर मंडराते खतरे से बचाव के लिए इस रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया जायेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि इस रैली के माध्यम से निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठ रहे सवालों को लेकर पूरे देश में एक अहम संदेश जायेगा. रैली से यह संदेश भी जायेगा कि भाजपा किस प्रकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर मतदाताओं के साथ अन्याय कर रही है. चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवालों को दरकिनार कर भाजपा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के प्रति तत्परता नहीं दिखा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की यह रैली ऐतिहासिक होगी और देश की जनता के बीच एक महत्वपूर्ण संदेश जायगा कि भाजपा किस प्रकार स्वस्थ और समृद्ध लोकतंत्र को ध्वस्त करने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है