ट्रक की चपेट में आने से दंपति की मौत, बच्चा घायल

ठाकुरगांव-पिठोरिया मार्ग में उरुगुट्टू बाजार टांड़ के पास हुआ हादसा

By KALICHARAN SAHU | December 12, 2025 9:29 PM

प्रतिनिधि, बुढ़मू.

ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ठाकुरगांव-पिठोरिया मार्ग में उरुगुट्टू बाजार टांड़ के पास गुरुवार की देर रात कोयला लोड ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार दंपति की मौत हो गयी. हादसे में दो वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर JH02AV 5818 ठाकुरगांव की ओर से कोयला लेकर पिठोरिया की तरफ जा रहा था. वहीं विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार रातू प्रखंड के बानापीढ़ी गांव निवासी सुनील उरांव, पत्नी राजमुनी देवी व दो वर्षीय पुत्र रेयांश के साथ अपने घर जा रहे थे. इसी बीच ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में सुनील उरांव (30) व राजमुनी देवी (25) की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बानापीढ़ी के ग्रामीणों को हादसे की सूचना शुक्रवार को सुबह मिली. इसके बाद गांव में माहौल गमगीन हो गया. किसी घर में चूल्हा भी नहीं जला. देर शाम शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक के पिता चारो उरांव ने कहा कि एक क्षण में ही उनका परिवार खत्म हो गया.

बाइक को दो किमी घिसटता ले गया ट्रक :

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो किलोमीटर करकटा मोड़ तक घिसटता रहा. महिला का शव दुर्घटनास्थल से आधा किमी दूर ट्रक से अलग हुआ. पुलिस ने भाग रहे ट्रक को पिठोरिया चौक पर जब्त कर लिया.

छठी समारोह से लौट रहे थे दंपति :

बाइक सवार दंपति पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोनकी गांव में अपने मौसा के घर आयोजित छठी समारोह में शामिल होकर अपने घर बानापीढ़ी लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी.

ओवर स्पीड गाड़ियों पर होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी :

मामले में थाना प्रभारी शुभम कुमार ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि तय सीमा से अधिक स्पीड चलनेवाले वाहनों व ओवरलोड गाड़ियों की समय-समय पर जांच की जाती है. भविष्य में उक्त अभियान को और भी तेज किया जायेगा.

ठाकुरगांव-पिठोरिया मार्ग में उरुगुट्टू बाजार टांड़ के पास हुआ हादसाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है