राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 पर पहुंची

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे चिंताजनक यह है कि राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है.

By Prabhat Khabar | April 15, 2020 1:57 AM

रांची/सिमडेगा : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे चिंताजनक यह है कि राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. मंगलवार को तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से दो रांची के हिंदपीढ़ी के ही हैं. वहीं, एक मरीज सिमडेगा के ठेठईटांगर का रहनेवाला है. इसके साथ ही राजधानी रांची में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है, जबकि राज्य में यह संख्या 27 पर पहुंच गयी है. पूरे राज्य में अब तक दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यहां रोजाना नये मरीज मिल रहे हैं. मात्र 14 दिन में यहां 13 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. आम अदमी और प्रशासन के लिए यह चिंता का विषय बन चुका है. यहां के ही एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.

गौरतलब है कि झारखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज रांची के हिंदपीढ़ी से 31 मार्च को मिला था. यह मलेशिया से आयी 22 वर्षीय युवती थी, जो नयी दिल्ली से लौटी थी. इसके बाद प्रशासन की पहल पर करायी गयी जांच में 54 वर्षीय एक और कोरोना पॉजिटिव महिला मिली. साथ ही उसके 60 वर्षीय पति, तीन बेटे और एक पोता भी कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें महिला के पति की 12 अप्रैल को मौत हो गयी. वहीं, 11 अप्रैल को एक, 13 अप्रैल को तीन और 14 अप्रैल को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. आशंका जतायी जा रही है कि हिंदपीढ़ी में मिले दोनों नये मरीज पूर्व से संक्रमित किसी मरीज के संपर्क में रहे होंगे.

सिमडेगा में पहला केस, ठेठईटांगर सील, सेनिटाइजेशन शुरू

सिमडेगा में कोरोना का पहला मामला मंगलवार को सामाने आया. यहां एक अप्रैल को ओड़िशा से लौटे तीन लोगों को पुलिस ने खैरन टोली स्थित उर्दू विद्यालय में क्वारेंटाइन किया था. इनमें से 17 वर्षीय किशोर मंगलवार को रिम्स में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसे बीरू स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है. इसकी पुष्टि होते ही पूरे इलाके को सील कर सेनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं, पुलिस कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आनेवालों की शिनाख्त में जुट गयी है. युवक के परिजनों को भी क्वेंरेटाइन कर दिया गया है. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव को लेकर बैठक भी हुई है. सिविल सर्जन पीके सिन्हा के मुताबिक खैरन टोली के उर्दू विद्यालय में ही अन्य 26 लोगों भी क्वारेंटाइन किये गये हैं.बोकारो में नौ मिले, एक मरीज की हो चुकी है मौतबोकारो में अब तक कुल नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यहां पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के रूप में पांच अप्रैल को तेलो निवासी 50 वर्षीय महिला की पहचान हुई थी, जो 15 मार्च को बांग्लादेश से मरकज में शामिल होकर लौटी थी. बाद में उसके जेठ, बेटी और पोती भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. पांचवां मामला साड़म के चटनियांबागी निवासी वृद्ध में मिला, जिसकी आठ अप्रैल की रात मौत हो गयी. इस बुजुर्ग के संपर्क में रहे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि 12 अप्रैल को हुई. जबकि 13 अप्रैल को बुजुर्ग का भतीजा भी संक्रमित पाया गया. इसके अलावा चंद्रपुरा के पिपराडीह निवासी युवक भी संक्रमित पाया गया, जो तेलो के संक्रमित परिवार के संपर्क में था.हजारीबाग और गिरिडीह में दो-दो कोराेना पॉजिटिवहजारीबाग के विष्णुगढ़ से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जो पश्चिम बंगाल के आसानसोल में मोटिया मजदूर है और लॉकडाउन के दौरान बीमारी की अवस्था में अपने गांव लौटा था. विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत के बलक्मका गांव का रहनेवाला मुंबई से लौटा ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उधर, गिरिडीह के राजधनवार अनुमंडल क्षेत्र का युवक के कोडरमा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. 13 अप्रैल को उसकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version