Ranchi news : रिश्वत लेने के आरोपी प्रधान महालेखापाल को नहीं मिली बेल

एसीबी की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.

By DEEPESH KUMAR | October 10, 2025 8:37 PM

रांची . 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल राजकुमार सहनी को फिलहाल राहत नहीं मिली है. एसीबी की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने एक सितंबर 2025 को कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी. लेकिन सुनवाई के बाद अदालत ने इसे अस्वीकार कर दिया. गौरतलब है कि 28 अगस्त को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने राजकुमार सहनी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. शिकायतकर्ता धनंजय प्रसाद, जो सिसई के जनसेवक हैं ने एसीबी को सूचना दी थी कि लेखपाल ने उनकी भविष्य निधि की राशि जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी को नकद राशि लेते मौके पर ही पकड़ लिया.गिरफ्तारी के बाद से ही सहनी न्यायिक हिरासत में हैं.

बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, 8893 के यहां छापे, 1297 पकड़े गये

रांची . जेबीवीएनएल एपीटी टीम द्वारा गठित 119 टीमों ने बिजली चोरी के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान चलाया गया. इस क्रम में रांची समेत राज्य के 17 सर्किल अंतर्गत 8893 उपभोक्ताओं के यहां छापेमारी की गयी. छापेमारी में 1297 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गये. इनके खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर दो करोड़ 15 लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया है. सबसे अधिक मामले धनबाद में आये, जहां पर कुल 1303 लोगों के यहां छापा मारा गया, जिसमें 101 पर एफआइआर दर्ज किया गया. सबसे कम कोडरमा में 208 लोगों के घरों एवं प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गयी, जहां 44 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. रांची में कुल 961 जगहों पर छापे मारे गये, जिसमें 94 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. एपीटी के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि सात से लेकर नौ अक्टूबर तक तीन दिनों तक सघन छापेमारी हुई. उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया है कि बिजली चोरी के विरुद्ध अगर कोई मामला आये, तो वे मोबाइल नंबर 94311-35515 पर जानकारी दे सकते हैं. सूचना देनेवाले का नाम एवं पहचान गुप्त रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है