Ranchi news : डबल मर्डर केस में आरोपी को नहीं मिली बेल
अपर न्याययुक्त संजीव झा की अदालत ने उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए बेल देने से इनकार कर दिया.
By DEEPESH KUMAR |
October 10, 2025 8:34 PM
वरीय संवाददाता, रांची
...
धुर्वा थाना क्षेत्र के चर्चित डबल मर्डर केस के आरोपी दीपेश कांदिर को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. अपर न्याययुक्त संजीव झा की अदालत ने उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए बेल देने से इनकार कर दिया. डबल मर्डर की यह घटना 11 मई 2025 की है. धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव स्थित सरगुल बांध के पास दो युवकों का शव बरामद किया गया था. पुलिस जांच के बाद इस वारदात का चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. जांच में सामने आया कि आरोपी दीपेश कांदिर ने अपनी प्रेमिका के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची थी. खूंटी निवासी खुदिया मुंडा ने आरोपी की प्रेमिका के साथ दुष्कर्म किया था. घटना का पता चलने पर दीपेश ने अपने पांच साथियों के साथ खुदिया की हत्या की योजना बनायी. जानकारी के अनुसार, चार मई 2025 को आरोपी की प्रेमिका ने फोन कर खुदिया को रांची बुलाया, जहां आरोपी ने अपने साथियों और प्रेमिका के साथ मिलकर खुदिया मुंडा और उसके चचेरे भाई लुका मुंडा की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी.दोनों मृतक उसी दिन अपने चाचा के श्राद्धकर्म का न्योता देने घर से निकले थे. हत्या के बाद दोनों के शवों को सीठियो गांव स्थित सरगुल बांध के पास फेंक दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है