Ranchi News : टॉक टू डीसी कार्यक्रम आठ मार्च से
ग्रामीण इलाके की सुनी जायेगी शिकायत
रांची. जिला प्रशासन आम लोगों की शिकायत के निवारण के लिए तकनीक का उपयोग कर रहा है. अबुआ साथी के मोबाइल नंबर 9430328080 पर लोगों की समस्या को मंगाकर उसका हल किया जा रहा है. अब टॉक टू डीसी के माध्यम से ग्रामीण इलाके की शिकायत सुनने की तैयारी की गयी है. यह कार्यक्रम आठ मार्च को शुरू होगा. इसके तहत सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ग्रामीण अपनी शिकायत प्रज्ञा केंद्रों को कर पायेंगे. शिकायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम डीसी मंजूनाथ भजंत्री सुनेंगे. वहीं, नजदीक के पंचायत भवन में लोग उपस्थित होकर अपनी समस्या बता पायेंगे. इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी जुड़ेंगे. इसे लेकर डीसी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये.
वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन पर चर्चा
एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने गुरुवार को सभी अंचलाधिकारी के साथ वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की. इसमें व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार दावों की समीक्षा की गयी. लंबित मामलों के शीघ्र समाधान पर विचार किया गया. अंचलाधिकारियों ने राजस्व, वन और वन विभाग के बीच समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया. इसपर एसडीओ ने समन्वय स्थापित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
