Ranchi News : सरना स्थल की पवित्रता का ध्यान रखे निर्माण कंपनी : चमरा लिंडा

कल्याण मंत्री चमरा लिंडा पहुंचे सिरमटोली सरना स्थल. फ्लाइओवर निर्माण के संबंध में कंपनी व प्रशासन के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 12:23 AM

रांची. कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने रविवार को सिरमटोली सरना स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फ्लाइओवर निर्माण के संबंध में कंपनी व प्रशासन के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कर रही कंपनी को सरना स्थल की पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए. सरना धर्मस्थल पर आदिवासी समाज पूजा-अर्चना करने जाते हैं. अगर सिरमटोली फ्लाइओवर की ऊंचाई कम रखी गयी, तो वहां आने-जाने में श्रद्धालुओं को कठिनाई होगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जायेगी. इस दौरान सरना धर्म के प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरना स्थल के गेट के ठीक सामने स्लोपिंग नहीं होना चाहिए.

सरना स्थल गेट के सामने स्लोपिंग खत्म करने की मांग

लोगों ने मांग की है कि सरना स्थल के गेट के सामने स्लोपिंग को खत्म किया जाए और उक्त स्थल पर पिलर में ही फ्लाइओवर को बनाया जाए. फ्लाइओवर निर्माण कंपनी एल एंड टी के प्रतिनिधियों ने कहा है कि फ्लाइओवर का नया डिजाइन तैयार किया जा रहा है और इसे मंजूरी मिलने में 15 दिन का समय लगेगा. कंपनी की ओर से कहा गया कि कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए समाधान निकाला जायेगा. सोमवार को इस मुद्दे पर सरना धर्मावलंबियों और सामाजिक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मिलने जायेंगे. इस अवसर पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, सुशीला कच्छप, अरविंद हंस, पवन तिर्की, प्रवीण कच्छप, संजय कुजूर, सोनू खलखो, निरंजना हेरेंज सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है