हेड ब्वॉय सूर्यांश व हेड गर्ल बनी अनीशा
मदर्स इंटरनेशनल स्कूल जाहेर में संस्कार समारोह का आयोजन
मांडर.
मदर्स इंटरनेशनल स्कूल जाहेर ब्राम्बे में संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सीसीएल के जीएम एसडी एंड सीएसआर एसएस लाल ने छात्र परिषद के हेड ब्वाॅय सूर्यांश कुमार व हेड गर्ल अनीशा कुमारी सहित 22 अन्य बच्चों को बैच पहनाकर सम्मानित किया. श्री लाल ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है. एक अनुशासित व्यक्ति ही जीवन के हर क्षेत्र में सफल होता है. ग्रामीण क्षेत्र में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को अनुशासन के साथ उत्तम शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने स्कूल परिसर में सीसीएल के सीएसआर फंड से बने छह कमरे के नवनिर्मित भवन का उदघाटन भी किया. समारोह में स्कूल के निदेशक अंबुज कुमार झा ने परिसर में सीएस आर फंड से विद्यालय भवन का निर्माण कराने के लिए सीसीएल का आभार व्यक्त किया. मौके पर प्रिंसिपल डाॅ रोमी झा, सीसीएल के जॉन अमित बोदरा सहित शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.मदर्स इंटरनेशनल स्कूल जाहेर में संस्कार समारोह का आयोजन
मांडर 1, हेड ब्वॉय सूर्यांश कुमार को बैच पहनाते मुख्य अतिथि.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
