Ranchi News : मैट्रिक की परीक्षा देने गयी छात्रा लापता, अपहरण का केस

छात्रा के पिता ने गोंदा थाना में दर्ज कराया केस

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:48 PM

रांची. आदर्श नगर निवासी 15 वर्षीय मैट्रिक की छात्रा के अपहरण को लेकर गोंदा थाना की पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर शनिवार को केस दर्ज किया है. दर्ज केस में छात्रा के अपहरण का आरोप नगड़ी थाना क्षेत्र के नारी ग्राम निवासी अब्दुल रहीम पर है. शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी पुत्री 28 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए डीएवी गांधीनगर स्कूल गयी थी. छात्रा को छोड़ने उसका भाई गया था. लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रा उसके परिवार वालों को नहीं मिली. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने छात्रा के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया, जिसके बाद आरोपी के बारे में जानकारी मिली. छात्रा के पिता के अनुसार आरोपी उनकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गया है. नाबालिग से छेड़खानी मामले में युवक हिरासत में रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात सदर थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है. युवक पर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी और गलत करने के प्रयास का आरोप है. हालांकि अभी नाबालिग की ओर से मामले में पुलिस के पास लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है