रांची के डोरंडा थाने में सुबह 9 बजे सांप मिलने से हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
Snake in Doranda Thana Ranchi: रांची के डोरंडा थाना में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किचेन एरिया में एक सांप को देखा गया. थाने के मुंशी ने सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन सांप भागने की बजाय मालगोदाम में घुस गया. थाने ने वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन को सूचना दी.
Table of Contents
Snake in Doranda Thana: झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना में रविवार (28 सितंबर) को एक बड़ा सांप देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. यह सांप थाने के पीछे किचेन एरिया में सुबह 8-9 बजे के आसपास देखा गया. थाने के मुंशी ने उसे लाठी से भगाने की कोशिश की, तो सांप मालगोदाम में घुस गया. डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद ने यह जानकारी दी.
किचेन एरिया से मालगोदाम में घुस गया सांप
थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही सांप मालगोदाम में घुसा, मालगोदाम को बोरा से ब्लॉक कर दिया गया. इसके बाद वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन डिपार्टमेंट को थाने की ओर से सूचना दी गयी. वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन डिपार्टमेंट ने स्नैक कैचर को भेजा. स्नैक कैचर रमेश कुमार महतो डोरंडा थाना पहुंचे और सांप को पकड़ लिया.
Snake in Doranda Thana: 4-5 फीट लंबा था सांप
सांप की लंबाई करीब 4-5 फीट थी. थाना प्रभारी ने कहा कि धामिन ( सांप को जल्दी ही पकड़ लिया गया. वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन डिपार्टमेंट के लोग सांप को पकड़कर ले गये. सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कुछ महीने पहले राज्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन में भी सांप निकला था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रमेश महतो बोले- पर्यावरण संरक्षण में मददगार हैं सांप
सांप कार्यालय में एक आलमारी के पीछे छिप गया था. उस समय भी रमेश कुमार महतो ने ही सांप को पकड़ा था. यह सांप भी 5 फीट से अधिक लंबा था. रमेश कुमार ने बताया था कि सांप जहरीला नहीं है. यह किसी को काटता नहीं है. उनका कहना है कि सांप को मारें नहीं, ये पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी हैं.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में मानसून सक्रिय, 2-3 अक्टूबर तक संताल परगना समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
Durga Puja Special Bus: देर रात घर लौटना होगा आसान, आज रात से रांची के इन 6 रूटों पर चलेगी सिटी बस
दुर्गा पूजा 2025 के लिए झारखंड पुलिस ने जारी किये निर्देश, सबको करना होगा पालन
