Ranchi News : स्ट्रीट लाइट से जगमग कर रहा सिरमटोली फ्लाइओवर

Ranchi News: कांटाटोली-सिरमटोली फ्लाइओवर स्ट्रीट लाइट व छह हाई मास्ट लाइट से जगमगा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:33 AM

रांची.कांटाटोली-सिरमटोली फ्लाइओवर स्ट्रीट लाइट व छह हाई मास्ट लाइट से जगमगा रहा है. आवागमन चालू होने के पहले से ही फ्लाइओवर पर चकाचौंध वाली रोशनी दिख रही है. अंधेरा होते हुए इसकी सुंदरता देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं. दूर सड़कों पर खड़े होकर लोग फ्लाइओवर की सुंदरता को निहार रहे हैं.

रोशनी भी फ्लाइओवर की सुंदरता बढ़ा रही

मेकन चौक से लेकर सिरमटोली तक डिवाइडर पर लगी लाइट जल रही है. केवल केबल स्टे ब्रिज के हिस्से में अभी ढलाई नहीं होने से डिवाइडर तैयार नहीं हुआ है. ऐसे में यहां पर स्ट्रीट लाइट नहीं लग रही है. वहीं मेकन चौक, राजेंद्र चौक और नेपाल हाउस जाने वाले रास्ते के मुहाने, मत्स्य विभाग के सामने और पटेल चौक व सिरमटोली चौक के पास हाइ मास्ट लाइट लगायी गयी है. इसकी रोशनी भी फ्लाइओवर की सुंदरता बढ़ा रही है.

केबल स्टे ब्रिज भी आकर्षण का केंद्र बना

फिलहाल मौजूदा आरओबी के ऊपर बना केबल स्टे ब्रिज भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां लगे केबल में रंग-बिरंगी लाइट जल रही है. बार-बार केबल का कलर बदल रहा है, जिसे देखने लोग पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है