कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने माना – झारखंड में हो रही यूरिया की कालाबाजारी, कही ये बात
Shilpi Neha Tirkey Janata Darbar: झारखंड की कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के जनता दरबार में 74 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्या के निदान के निर्देश दिये. कृषि मंत्री ने जनता दरबार में स्वीकार किया कि झारखंड में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. उन्होंने इसकी वजह भी बतायी और इसके खिलाफ होने वाली कार्रवाई के बारे में भी बताया.
Table of Contents
Shilpi Neha Tirkey Janata Darbar: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने माना कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. उन्होंने कहा कि मानसून की बारिश अधिक हुई है. इसलिए यूरिया की डिमांड भी बढ़ी है. यही वजह है कि यूरिया की कालाबाजारी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार की नजर है. पलामू में 4 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
कांग्रेस भवन में मंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं
शिल्पी नेहा तिर्की ने गुरुवार 21 अगस्त को राजधानी रांची के कांग्रेस भवन में आयोजित जनता दरबार में ये बातें कहीं. जनता दरबार में उन्होंने अलग-अलग जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निदान के लिए अधिकारियों से बात की.
‘आम लोगों की समस्या के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’
जनता दरबार के दौरान कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी भी लापरवाही क सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. लोकतंत्र में सारी व्यवस्थाएं जनता को समय पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जनता दरबार एक सकारात्मक पहल – शिल्पी नेहा तिर्की
उन्होंने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से एक सकारात्मक पहल संगठन के द्वारा की गयी है, ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके. कई लोगों को जनता दरबार का लाभ मिला है. उनकी समस्याओं का समाधान हुआ है. कुछ ऐसे भी मामले हैं, जो वैधानिक प्रक्रिया के तहत आते हैं. उनके लिए कानूनी सलाह भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है.
मंईयां सम्मान, जल संकट समेत ये समस्याएं आयीं सामने
जनता दरबार में कुल 74 लोगों ने अपनी समस्या से कृषि मंत्री को अवगत कराया. इसमें मुख्य रूप से पेंशन, अधिक बिजली बिल, तालाब जीर्णोद्धार, यूरिया की कालाबाजारी, जल संकट, मंईयां सम्मान योजना, जाति-आय प्रमाण पत्र, गंभीर बीमारी से जुड़े मामले आये.
इसे भी पढ़ें : Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, चूजे को खाने आये सांप को बाज ने खोद डाला
हिंदपीढ़ी के जलील का आया 1.32 लाख रुपए का बिजली बिल
हिंदपीढ़ी निवासी मोहम्मद शमीम जलील का 1,32,000 रुपए का बिजली बिल आया है. इस पर शिल्पी ने संबंधित अधिकारी से बात करके इसमें सुधार के साथ-साथ अधिक बिजली बिल के अन्य मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुधार करने का निर्देश दिया. कहा कि इसके लिए व्यवस्था बनायी जाये. आम लोगों को कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े.
पलामू में 4 यूरिया दुकानों को किया गया निलंबित
यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत पर उन्होंने कहा कि सरकार की निगाह इस पर है. पलामू में कालाबाजारी की शिकायत पर 4 दुकानों को निलंबित किया गया है. अतिवृष्टि से खपत बढ़ी है. मांग ज्यादा होने से कालाबाजारी हो रही है, लेकिन यदि लापरवाही हुई, तो लाइसेंस रद्द किया जायेगा. अतिरिक्त यूरिया की आपूर्ति के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री से बात की जायेगी. यूरिया की समस्याओं को लेकर थोक विक्रेताओं के साथ जल्द ही बैठक की जायेगी.
इन लोगों ने रखी अपनी समस्या
- लाल झाड़ी देवी
- संतोष जायसवाल
- जोशना एक्का
- नवीन कुमार सिंह
- रालहो कुजूर
- भोला दास
- शबनम परवीन
- शिवाशीष कुमार
- अजय मंडल
- लकी कुमारी
- हेमलाल तुरी
- ममता तिर्की
- ओमप्रकाश गोप
- राम भंजन सिंह मुंडा
- मुन्ना नायक
- पंकज महतो
- अनिल दास
- प्रिया रंजन सिंह
- फिरोज अंसारी
- राजेश चौधरी
- जय किशोर ठाकुर
Shilpi Neha Tirkey Janata Darbar में ये थे मौजूद
जनता दरबार में अभिलाष साहू, राजन वर्मा, निरंजन पासवान, राकेश किरण महतो, नरेंद्र लाल गोपी और राजीव चौधरी उपस्थित थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सोनाल शांति ने यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें
रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को, रजरप्पा के दामोदर में विसर्जित होंगी अस्थियां
झारखंड के 11 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट, कल रांची सहित 14 जिलों में होगी बारिश
किसान 31 अगस्त तक करा लें ये काम, नहीं तो पछतायेंगे, सरायकेला-खरसावां में अब तक आये 3,784 आवेदन
