एक्शन में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, इन अफसरों और कर्मचारियों को शोकॉज का निर्देश

Shilpi Neha Tirkey: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को रांची के चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान BDO और CO से लेकर कर्मचारी तक अनुपस्थित मिले. उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को शोकॉज करने का निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | November 3, 2025 3:17 PM

Shilpi Neha Tirkey: रांची-झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज सोमवार को रांची जिले के चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में BDO और CO से लेकर ज्यादातर कर्मचारी अनुपस्थित मिले. मंत्री ने कार्यालय परिसर के एक-एक कमरा का निरीक्षण किया. इस क्रम में मंत्री ने गांव से अपने काम को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने अधिकारियों की अनुपस्थित की शिकायत भी की.

लगातार मिल रही थी अनुपस्थिति की शिकायत


चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय में फैले सन्नाटा और बंद कमरों को देखने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची DC को इसकी सूचना देते हुए शोकॉज करने का निर्देश दिया. बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर शोकॉज किया जाएगा. CO और BDO को भी कार्यालय से अनुपस्थित होने का कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया है. चान्हो से लगातार प्रखंड कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने और कार्यालय से नदारद रहने की शिकायत मिल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें: सुखदेवनगर थाने के नए थानेदार बनाए गए अशोक कुमार, रांची में सात पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

मांडर में लापरवाह अधिकारी की जरूरत नहीं-मंत्री


मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एक सरकारी व्यवस्था के तहत काम का निबटारा होता है. जब वो कार्यालय पहुंचीं तो अधिकारी और पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अनुपस्थित मिले. रांची DC को इसकी सूचना देते हुए शोकॉज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था और अनुशासन के तहत अधिकारी- कर्मचारी काम नहीं करते हैं तो ऐसे अधिकारी की आवश्यकता मांडर विधानसभा क्षेत्र में नहीं है.

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में तेज रफ्तार का कहर, पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, मुआवजे के लिए सड़क जाम