मॉडल स्कूल को नये भवन में शिफ्ट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

चान्हो, सोंस से मॉडल स्कूल को उसके नये भवन में शीघ्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2025 10:16 PM

प्रतिनिधि, चान्हो.

सोंस स्थित अपग्रेड हाई स्कूल में चल रहे मॉडल स्कूल चान्हो को सोपारोम स्थित नये भवन में शीघ्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. इसके तहत शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोंस के प्रबंधन समिति के सदस्यों और स्कूल के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने स्कूल के ग्रिल में ताला बंद कर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि जब तक मॉडल स्कूल का अपना भवन नहीं था, तब तक यहां मॉडल स्कूल संचालित हो रहा था. लेकिन अब मॉडल स्कूल का नया भवन सोपारोम में बनकर तैयार है तो यहां पढ़ रहे बच्चों को जितनी जल्द हो, शिफ्ट किया जाये. क्योंकि उत्क्रमित हाई स्कूल सोंस के ही कैंपस में मॉडल स्कूल के संचालित होने से हाई स्कूल के बच्चों को काफी परेशानी होती है. उन्हें क्लास रूम की कमी का भी सामना करना पड़ता है. बच्चों व अभिभावकों ने स्कूल शिफ्ट नहीं करने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है. सभी ने स्कूल के प्रधानाचार्य को ज्ञापन भी दिया है. इसके बाद ग्रिल का ताला खोल दिया गया.

चान्हो 2, प्रदर्शन करते प्रबंधन समिति के लोग, विद्यार्थी व अभिभावक.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है