Shibu Soren funeral Video : बाबा दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर, भावुक हेमंत सोरेन ने वीडियो किया शेयर

Watch Video : शिबू सोरेन का आज उनके पैतृक गांव नेमरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर..देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | August 5, 2025 11:17 AM

Shibu Soren funeral Watch Video: वरिष्ठ आदिवासी नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सह-संस्थापक शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव नेमरा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सीएम और उनके बेटे हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा–आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर..वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! देखें वीडियो.

https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1952597787050455048
Jharkhand Ex CM Shibu Soren funeral Video

‘गुरुजी’ के नाम से प्रसिद्ध झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे और पिछले एक महीने से सर गंगाराम अस्पताल में गुर्दे की बीमारी का इलाज करा रहे थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अधिकारियों के अनुसार, शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार झारखंड के रामगढ़ जिले स्थित उनके पैतृक गांव में किया जाएगा, जो रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर है. अंतिम संस्कार आज दोपहर किया जाएगा और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

यह भी पढ़े : “जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं…” पिता शिबू सोरेन के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट

रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं पार्टी की ओर से शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने लंबे संघर्ष के बाद झारखंड का गठन किया और आदिवासियों व वंचितों के लिए भी लंबी लड़ाई लड़ी। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है.’’ आज सुबह यहां पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने कहा, ‘‘हमारी (पश्चिम बंगाल की) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं आ सकीं. उन्होंने मुझे और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन को शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए भेजा. लोगों के प्यार और सम्मान के कारण उनका नाम इतिहास में दर्ज रहेगा.’’

यह भी पढ़े : Shibu Soren Funeral Live Updates: अंतिम सफर पर निकले दिशोम गुरु शिबू सोरेन,