Handball : झारखंड की टीम राष्ट्रीय हैंडबॉल के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

53वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 12:49 AM

रांची. केरल को हरा कर झारखंड की टीम 53वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है. चैंपियनशिप के तीसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए. झारखंड ने केरल को 25-10 से हराया. वहीं, बिहार ने हिमाचल प्रदेश को 39-31 से पराजित किया. अन्य मैचों में उत्तराखंड ने राजस्थान को 33-18 से, दिल्ली ने चंडीगढ़ को 39-29 से, गुजरात ने ओडिशा को 26-20 से और पंजाब ने महाराष्ट्र को 30-10 से हराया. इससे पहले सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान हैंडबॉल संघ के सचिव नामी गुज्जर, पुद्दुचेरी हैंडबॉल संघ के सचिव वरुण, गुजरात हैंडबॉल संघ के सचिव रवींद्र राजपूत और झारखंड हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बालमुचु मौजूद रहे. मंगलवार को क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले होंगे. इसके बाद वार्षिक आम बैठक (एजीएम) होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है